Loading...
Loading

Mission & Vision

Instructors

Mission & Vision

 

 

गौतम बुद्ध कॉलेज ऑफ आई.टी. एंड मैनेजमेंट सोसाइटी... 

 संस्था का विजन  

शिक्षित भारत, समृद्ध भारत...

गौतम बुद्ध कॉलेज ऑफ आई.टी. एंड मैनेजमेंट सोसाइटी का  दृढ़ संकल्प है. कि वर्ष 2027 तक हम भारत के शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी, विश्वसनीय और समाजिक परिवर्तनकारी संगठन के रूप में स्थापित हों।

हमें स्वीकार करना होगा की सशक्त भारत की बुनियाद सिर्फ शिक्षित नागरिकों से ही बन सकती है. हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, हर युवा को अवसर, और हर परिवार को मजबूत आधार देना, यही हमारा लक्ष्य है. हम एक ऐसी शिक्षा प्रणाली विकसित कर रहे हैं जिसका उद्देश्य छात्रों को केवल डिग्री देना नहीं, बल्कि उनमें कौशल, आत्मविश्वास और नेतृत्व की क्षमता पैदा करना है. हमारे "Mission Higher Education" के माध्यम से हमने अब तक हजारों विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जोड़कर यह सिद्ध किया है कि अगर दृढ इच्छाशक्ति हो और सही दिशा हो, तो कोई भी कार्य असंभव सा प्रतीत नहीं होता.

गाँव का हो या शहर का बच्चा, बैठेगा एक नाव  में 

शिक्षा को पहुँचाना है, हर गली गली हर गाँव में

हम विद्यार्थी को नौकरी के लिए नहीं, राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करते हैं 

 

 

संस्था का उद्देश्य  

 

परंपरागत शिक्षा से आधुनिक व विश्व स्तरीय शिक्षा की ओर...

गौतम बुद्ध कॉलेज ऑफ आई.टी. एंड मैनेजमेंट सोसाइटी का संकल्प है कि वर्ष 2030 तक हम एक ऐसे विश्वस्तरीय शैक्षिणिक संस्थान के रूप में स्थापित हो जो तकनीक,  विज्ञान, साहित्य और कला के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हो. हम अपने विद्यार्थियों को तैयार कर रहे हैं। 

विश्व स्तर पर पैदा होने वाले अवसरों के लिए

शोध, नवीनीकरण और उद्यमिता के लिए 

आधुनिक एवं वैज्ञानिक सोच वाले सामाजिक नेतृत्व के लिए

हमारा हर विद्यार्थी, सिर्फ एक छात्र नहीं बल्कि भारत का भविष्य निर्माता होगा

 

हमारी प्रतिबद्धता...

भारत की शिक्षा को, गुणवत्ता, वैज्ञानिकता और नवीनीकरण के तीन स्तंभों पर खड़ा करना.

हर छात्र को वैश्विक दृष्टिकोण और भारतीयता की भावना के साथ तैयार करना

विद्यार्थियों को तर्कशील, प्रज्ञायुक्त, देशभक्त व स्वाभिमानी बनाना

उच्च शिक्षा को हर भारतीय तक पहुंचाना


"शिक्षा जो सोच बदले"
"शिक्षा जो समाज गढ़े"
"शिक्षा जो भविष्य लिखे"


हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी ऐसी शिक्षा पाएँ, जिसका पूरी दुनिया लोहा माने। और हमारे द्वारा दी जा रही शिक्षा अब सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है. हम शिक्षा को टेक्नोलॉजी में सक्षम और ग्लोबल स्तर का बना रहे हैं। हमारे विद्यार्थी न केवल पढेंगे , बल्कि सीखेंगे डिजिटल कौशल, आर्टिफिशियल  इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, क्लाउड कंप्यूटिंग और तकनीकी नवीनीकरण। विद्यार्थी को जापान और अमेरिका जैसी उच्च तकनीक में निपुण करना , ग्लोबल टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करना, शिक्षित युवाओं को सूक्ष्म, कुटीर एवं लघु, उद्योगों के लिए प्रेरित करना.

"हमारी शिक्षा तभी प्रभावी है जब हमारे विद्यार्थी दुनिया के उच्चतम तकनीकी मानकों के अनुसार तैयार हों।"